डीएवी शताब्दी महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

0
148

फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/ रघुबीर सिंह)। डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के वोटर अवेयरनेस फोरम सेल द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष पर चिमनी बाई चौक एनआईटी 3 फरीदाबाद पर डीएवी के छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति करवाई गई। इस नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य आम जनता को उनके मतदान के प्रति जागरूक करवाना था और उसके पश्चात लोगों को वोट देने के लिए शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम का आयोजन डीएवी शताब्दी महाविद्यालय की कार्यकारी प्राचार्य डॉक्टर सविता भगत की देखरेख में हुआ और साथ ही उन्होंने कॉलेज के छात्रों को मतदान की अहमियत बताई। इस कार्यक्रम की कन्वीनर वंदना, तनु क्वात्रा और बीसीए डिपार्टमेंट की एच ओ डी डॉक्टर मीनाक्षी हुड्डा और कॉमर्स विभाग से सुश्री रजनी भौमिक उपस्थित रहे।