आजादी रूपी धरोहर की रक्षा करना हमारा दायित्व : संदीप शर्मा पन्हेड़ा

0
128

फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/ रघुबीर सिंह)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पन्हेड़ा खुर्द में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान पृथला विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ बसपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा व सरपंच सीमा वशिष्ठ ने झंडा फहराया और सभी को देश के इस बड़े और ऐतिहासिक दिन की शुभकामनाएं दी।
उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए संदीप शर्मा पन्हेड़ा ने कहा कि आज का दिन हर देशवासी के लिए खास है क्योंकि आजादी के बाद आज ही के दिन हमारे देश का संविधान लिखा गया था। उन्होंने कहा कि आजादी हमारी धरोहर है क्योंकि इसे दिलाने के लिए हमारे पूर्वजों और स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों आहुति दी है, इसलिए हम सभी दायित्व बनता है कि हम इस आजादी रूपी धरोहर की रक्षा करें और देश में सौहार्दपूर्ण वातवरण कायम रखें।
इस अवसर पर गांव की सरपच सीमा वशिष्ठ, डीके शर्मा, नानकचंद, गोपाल शास्त्री, शीशराम, मास्टर दयाराम, मास्टर दीपक, विद्यालय की प्रिंसिपल बिमला वशिष्ठ, पवन मेम्बर, जेपी, कृष्ण, हरीशचंद, घनश्याम, मनीराम प्रधान प्रजापति, राकेश सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।