फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/ रघुबीर सिंह)। केंद्रीय आर्य युवक परिषद फरीदाबाद के तत्वधान में आज आर्य समाज सेक्टर 15 फरीदाबाद में महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 126 जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्री आर पी हंस का अभिनंदन किया गया। इस मौके पर केंद्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने श्री हंस को शाल वा शील्ड देकर सम्मानित किया उनके साथ जिला अध्यक्ष विद्याभूषण आर्य, नंद लाल कालरा, अशोक शास्त्री मौजूद थे। इस अवसर पर 400 लोग उपस्थित रहे, प्रमुख रूप से हरिओम शास्त्री, डॉ गजराज सिंह आर्य, शिवलाल टुटेजा, विजय भूषण आर्य, जितेंद्र आर्य, योगाचार्य वीरेंद्र आदि उपस्थित थे।