फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/ रघुबीर सिंह ) : जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव सेक्टर से संवाद कार्यक्रम के तहत में बुधवार को सेक्टर-21ए वासियों से रूबरू हुए। इस दौरान सेक्टर के नवनिर्मित प्रवेश द्वार का भी उद्घाटन किया और पौधारोपण भी किया गया। सेक्टर-21ए डब्ल्यूसीआरए के प्रधान गजराज नागर व उनकी टीम ने जिला उपायुक्त सहित एसडीएम परमजीत चहल व नगर निगम, बिजली व अन्य विभागों के अधिकारियों का स्वागत किया। प्रधान गजराज नागर ने जिला उपायुक्त को बताया कि सेक्टर-21ए में बनाए गए प्रवेश द्वार नंबर दो 25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। यहां इंटरलाकिग टाइलें, कर्व स्टोन, फैंसी लाइटें लगाई हैं।
डिस्पोजल पर दो मोटर खराब: प्रधान गजराज नागर ने जिला उपायुक्त से कहा कि सेक्टर का डिस्पोजल रेलवे कालोनी के पास है। यहां तीन मोटर हैं, जिनमें से दो खराब है। इस वजह से सेक्टर का सीवर जगह-जगह ओवरफ्लो होता रहता है। जिला उपायुक्त ने मौके पर मौजूद नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमबीर सिंह से बात की। उन्होंने जल्द मोटर ठीक कराने के लिए कहा। सेक्टर के पुराने व जर्जर बिजली के तार सहित कंडम ढांचे के बारे में बताया गया। इनकी वजह से अक्सर बिजली कट हो जाता है। जिला उपायुक्त ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अभियंता उर्मिला ग्रेवाल से समाधान के लिए कहा। उन्होंने जल्द सभी जर्जर तार बदलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने सेक्टरवासियों को आश्वस्त किया कि दो सप्ताह में समस्याओं का समाधान हो जाएगा। वह इसकी अपडेट रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों से लेंगे। सेक्टर-21ए में जमीन मुहैया करवाने पर एसटीपी लगाने, बिजली ढांचा अपग्रेड करने, बिजली जीओ स्विच लगाने, बिजली के पुराने कंडेक्टर बदलने, एलटी सिगल वायर लगाने का आश्वासन दिया।
मौके पर उपप्रधान जीतराम वशिष्ठ, सचिव सुचि चौधरी रस्तोगी, सहसचिव जगदीश खुराना, कोषाध्यक्ष संजय भट्ट, नीतू चतुर्वेदी, सुमन सिंह, उमाकांत गुप्ता, संजय गुप्ता, दिनेश सिंह, मुकुल वर्मा, उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल, विवेक दत्ता, जितेंद्र अग्रवाल, प्रमोद गुप्ता, संजय गुप्ता, सरदार जसपाल सिंह, नीलू गोस्वामी, सीमा कपूर, केके मिश्रा, हर्ष गोयल ने अपनी बात रखी।
पौधारोपण के बाद डीसी ने सुनीं सेक्टरवासियों की समस्याएं
[td_block_social_counter facebook="nationalpraharinewslive" twitter="news_prahari" style="style8 td-social-boxed td-social-font-icons" tdc_css="eyJhbGwiOnsibWFyZ2luLWJvdHRvbSI6IjM4IiwiZGlzcGxheSI6IiJ9LCJwb3J0cmFpdCI6eyJtYXJnaW4tYm90dG9tIjoiMzAiLCJkaXNwbGF5IjoiIn0sInBvcnRyYWl0X21heF93aWR0aCI6MTAxOCwicG9ydHJhaXRfbWluX3dpZHRoIjo3Njh9" custom_title="Stay Connected" block_template_id="td_block_template_8" f_header_font_family="712" f_header_font_transform="uppercase" f_header_font_weight="500" f_header_font_size="17" border_color="#dd3333" instagram="nationalprahari"]