सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में किया गया प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

0
299

फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/रघुबीर सिंह)। सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी परिसर में बीबीए व बीसीए फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन 24 नवंबर को किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव के लिए विप्रो एच आर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कॉलेज परिसर में आई। रमित बेदी( एचआर) विप्रो एचआर प्राइवेट लिमिटेड का सुमित राठी( ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर) सतयुग दर्शन ने सम्मान चिन्ह देकर अभिवादन किया। रमित बेदी ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट ड्राइव से पूर्व एक प्रेजेंटेशन देकर उनको अपने उज्जवल भविष्य के लिए जागृत किया व उनको अच्छे जॉब इंटरव्यू के लिए कई दिशा निर्देश भी दिए। इस प्लेसमेंट ड्राइव में अस्सी से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
छात्र-छात्राओं की प्रतिभा का आकलन एक एच आर स्क्रीनिंग राउंड व ऑनलाइन असेसमेंट द्वारा किया गया। इसमें चयनित छात्र-छात्राओं का फिर व्यक्तिगत इंटरव्यू हुआ। इस प्लेसमेंट ड्राइव द्वारा छात्र-छात्राओं को अपनी योग्यता का प्रदर्शन व आकलन करने का पूरा अवसर मिला। इस प्रक्रिया में 20 छात्र -छात्राओं को कंपनी ने आगामी प्रक्रिया के लिए शार्ट लिस्ट किया।