सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वार्षिक सांस्कृतिक फेस्ट विरासत-2024 का आयोजन

0
412

फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/ रघुबीर सिंह)। सतयुग दर्शन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी फरीदाबाद में 9 मार्च 2024 को वार्षिक सांस्कृतिक फेस्ट विरासत 2024 का आयोजन किया गया। इस आयोजन का शुभारम्भ माननीय प्रो.(डा.) वीरेशदत्ता (आईआईटी,दिल्ली) के कर कमलों द्वारा हुआ। मुख्य अतिथि डा.वीरेश दत्ता ने अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों को प्रोत्साहित किया ।
कर्नल राजीव गुप्ता (मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,सतयुग दर्शन) ने डा.दत्ता का धन्यवाद करते हुए अपने प्रेरणादायक शब्दों से छात्रों को सम्बोधित किया। छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा व रचनात्मकता का परिचय विविध गतिविधिओं यथा नृत्य, गायन, नाट्य कला व रैंप वाक द्वारा दिया। प्रसिद्ध कलाकार अदनान अहमद द्वारा गायन व बैंड की अद्भुत प्रस्तुति दी गयी।
इस लाइव प्रस्तुति का सभी ने आनंद उठाया। कॉलेज के दस वर्ष पुराने सभी कार्यकर्ताओं को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया। अंत में कर्नल राजीव गुप्ता ने फेस्ट को सफल बनाने के लिए सभी छात्रों, शिक्षकों व अन्य कार्यकर्ताओं का धन्यवाद् करते हुए आगामी वर्षों में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।