सेवा योजना शिविरों से होता है विद्यार्थियों में नैतिकता का विकास: अशरफ मेवाती

0
398

नूंह (नेशनल प्रहरी/ संवाददाता)। उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा द्वारा संचालित, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोली,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शिकरावा,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा, कवंरसिका, सूंध, चाहलका, बिस्सर-अकबरपुर एवं जहटाना में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर आयोजित हो रहे हैं। शेष विद्यालयों में भी बजट आते ही शिविर आयोजित करवाए जाएंगे।
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा में एनएसएस शिविर का उद्घाटन करने उपरांत जिला राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक अशरफ मेवाती ने बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल के नेतृत्व में 63 वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 67 राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यरत हैं जो कि हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में सर्वाधिक संख्या है। उन्होंने कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान ही निदेशालय से बजट आते ही जिला स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। जिला स्तरीय शिविर में जिले के विभिन्न विद्यालयों के 100 बाल वॉलिंटियर्स एवं 100 बालिका वॉलिंटियर्स तथा 15 एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भाग लेंगे। विदित हो कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान बल्लभगढ़ में आयोजित राज्यस्तरीय एवं कुरुक्षेत्र में आयोजित नेशनल लेवल एनएसएस कैंप में जिले के छपेड़ा व कैराका विद्यालय के वॉलिंटियर्स ने शानदार प्रस्तुतियों द्वारा जिला नूँह का नाम रौशन किया था।