नशे के खिलाफ जागरूकता मैराथन रन विद कृष्ण में दौड़े हजारों युवा,समापन कार्यक्रम में उमड़ी भीड़

0
458

● जवान, किसान व खिलाडियों की धरती पर नशे के लिए कोई जगह नहीं: कृष्ण ढुल
● मैराथन में बच्चों समेत हर आयु वर्ग के लोगों ने की प्रतिभागिता
● समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी संपूर्णानंद ने बच्चों को दिया आशीर्वाद व पारितोषिक
गोहाना(नेशनल प्रहरी/ संवाददाता)।
नशे के खिलाफ जागरूकता के उद्देश्य से 2 मार्च से शरू की गई मैराथन रन विद कृष्ण का समापन स्थानीय फव्वारा चौक पर धूमधाम से किया गया। मैराथन में बच्चों समेत युवाओं व हर वर्ग में रन विद कृष्ण मैराथन को लेकर उत्साह देखने को मिला। जिसमें हजारों की संख्या में युवाओं व अन्य लोगों ने प्रतिभागिता कर नशों के खिलाफ संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हरियाणवी गायक एमडी देसी रॉकस्टार, फ़ौजी व जाजी ने कर अपनी गायकी के माध्यम से समा बाँधा व नशे के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया। मैराथन रन विद कृष्ण को समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज द्वारा हरी झंडी देकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं में नशे के बढ़ते हुए रुख पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दूध दही के प्रदेश में नशों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। यह हर एक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे नशा जागरूकता के लिए हर सम्भव प्रयास करें व सभी को नशों से होने वाली हानि को लेकर जागरूक करें, सभी के प्रयासों से ही समाज में जागरुकता आएगी।
नशे के खिलाफ जागरूकता मैराथन रन विद कृष्ण का आयोजन करने वाले व जल मंच संयोजक कृष्ण ढुल ने कहा कि युवाओं की जवानी देश और समाज के काम आनी चाहिए, नशे के नहीं और समाज में नशा जागरूकता के जिस उद्देश्य के साथ उन्होंने 2 मार्च को मैराथन रन विद कृष्ण शुरू की थी। आज नशा जागरूकता के इस महायज्ञ में युवाओं समिति हर वर्ग के हजारों लोगों की उपस्थिति देखकर कह सकता हूँ कि हम सभी के एकजुट प्रयासों के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। आज का युवा जागरूक युवा है और वो निश्चित्त रूप से आपने साथ वाले उन युवाओं को जगाने का कार्यक्रम करेगा, जो नशे को अपना जीवन मानकर न सिर्फ़ अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं बल्कि अपने परिवार व समाज को भी गर्त में धकेल रहे हैं। कृष्ण ढुल ने कहा कि भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।