इग्नू में चार वर्षीय स्नातक कोर्स शुरू, नई शिक्षा नीति के तहत होगी पढ़ाई

0
451

● एफवाईयूपी कोर्स में 31 जनवरी तक विद्यार्थी ले सकते हैं दाखिला
चंडीगढ़ (नेशनल प्रहरी/ संवाददाता)।
इग्नू ने नई शिक्षा नीति के तहत चार वर्षीय स्नातक कोर्स (एफवाईयूपी) को लॉन्च कर दिया है। पहले चरण में 19 स्नातक कोर्स को नए वर्ष में शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय के अकादमिक काउंसिल की ओर से भी इसे स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
विश्वविद्यालय मुख्यालय की ओर से प्लानिंग एंड डेवलपमेंट डिविजन द्वारा नए वर्ष में इसकी अधिकारिक सूचना जारी कर दी गई है। स्नातक के कला, विज्ञान व वाणिज्य संकाय में 19 स्नातक कोर्स में फिलहाल एफवाईयूपी फ्रेमवर्क को लागू करने की घोषणा की गई है। जनवरी 2024 सत्र में इसके तहत नामांकन लिया जाएगा। विद्यार्थी 31 जनवरी तक फार्म भरकर दाखिला ले सकते हैं।
विद्यार्थियों को मल्टीपल एंट्री व मल्टीपल एग्जिट की सुविधा भी इन कोर्स में दी गई है। विद्यार्थी चाहें तो तीन वर्ष के बाद डिग्री लेकर एग्जिट कर सकते हैं, एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट, दो वर्ष बाद डिप्लोमा लेकर भी एग्जिट कर सकते हैं। वहीं जो विद्यार्थी चार वर्षीय अपना कार्यक्रम पूरा करेंगे, उनको ऑनर्स की उपाधि दी जाएगी और वह इसके बाद एक वर्ष में ही अपनी पीजी की पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे।
अब तक का सबसे अपडेट पाठ्यक्रम: यह ओडीएल यानी ओपन डिस्टेंस लर्निंग मेड में अभी तक का सबसे अपडेट पाठ्यक्रम होगा। एफवाईयूपी फ्रेमवर्क के तहत मल्टी डिसिप्लिनरी एंड मेजर श्रेणी को लागू किया गया है। 19 कोर्स में दो कोर्स बीए और बीएससी में मल्टी डिसिप्लिनरी कोर्स का विकल्प दिया गया है। बाकी अन्य 17 कोर्स मेजर श्रेणी में हैं। इसके तहत मूल विषयों की ही पढ़ाई होगी।
वर्तमान में जो नामांकन प्रक्रिया चल रही है, उसी में इन कोर्स में 31 जनवरी तक दाखिला ले सकते हैं। 19 कोर्स में से दो कार्यक्रम बैचलर ऑफ आर्ट्स और बैचलर ऑफ साइंस में मल्टी डिसीप्लिनरी प्रावधान दिया गया है। इनके अंतर्गत एक साथ कई विषयों का चयन किया जा सकता है। बाकी 17 कोर्स मेजर हैं, इनके अंतर्गत मूल विषयों की पढ़ाई होगी।