केसीएम वर्ल्ड स्कूल में शिक्षक संवर्धन कार्यक्रमों का आयोजन

0
29

पलवल (नेशनल प्रहरी/ संवाददाता)। टीकरी ब्राह्मण स्थित के.सी.एम वर्ल्ड स्कूल में विद्यालय की सभी शाखाओं के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिनके विषय Personality Development तथा Qualities of Effective Teachers रहे। Uolo Speak तथा Madhuban Publication की ओर से श्रीमती शीतल सोलंकी व श्रीमती सिमरन डेंग को विशेष रूप से गेस्ट स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया। प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने सर्वप्रथम नन्हा पौधा प्रदान कर उनका स्वागत किया। अपने वक्तत्व्य के दौरान प्रशिक्षकों ने शिक्षण के विभिन्न उपायों व तरीकों पर चर्चा करते हुए शिक्षकों को अपनी personality को और निखारने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अपने अंदर के शिक्षक को जागृत करें तथा शिक्षक के लिए जरूरी गुणों को आत्मसात करें। शिक्षक का कार्य सिर्फ 40 मिनट की कक्षा का संचालन ही नहीं, बल्कि बच्चों के व्यक्तित्व और जीवन का निर्माण भी करना है। उन्होंने यह भी बताया कि शिक्षक समय प्रबंधन का ध्यान रखें तथा अपने ज्ञान को लगातार अपडेट करते रहे। बच्चों को पढाने के साथ-साथ नियमित रूप से स्वयं भी अध्ययन करें। विषयों के शिक्षन अधिगमन की नित नई रोचक प्रभावी तकनीकें खोजते रहें। इनोवेटिव विचार कक्षा में लागू करें। उनके अनुसार शिक्षकों को सभी बच्चों के स्तर को समझ कर काम करना होगा। दो तरफ़ा संवाद शिक्षक के लिए बेहद जरूरी है। सेमिनार के अंत में प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने सभी को शिक्षक धर्म की गरिमा व मर्यादा का हमेशा ध्यान रखने को कहा तथा विभागीय नियमों से अवगत होकर उनका सजगता व सतर्कता से अनुपालन करने की सलाह दी।