टैलेंट ऑफ इंडिया सीजन-2 एवं जीएफए अवार्ड का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

0
144

फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/ रघुबीर सिंह)। टैलेंट ऑफ इंडिया सीजन-2 एवं जीएफए अवार्ड का रंगारंग कार्यक्रम सैक्टर-31 स्थित एसआरएस के सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल, डांस, सिगिंग, राजनैतिक, सामाजिक, कला, शासन व प्रशासनिक आदि क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ द अर्थ सेवियर्स फाउण्डेशन के अध्यक्ष जस कालरा ने किया। वहीं मुख्य रूप से सीए एवं समाजसेवी अजीत पाटवा, अर्जुन अवार्डी एवं इंस्पेक्टर नेहा राठी, समाजसेवी सतीश चोपड़ा, गोल्ड मैडलिस्ट जीवन जोत कौर, किक बॉक्सिंग की खिलाड़ी मोनल कुकरेजा, नीरज कुकरेजा को टैलेंट ऑफ इंडिया सीजन-2 एवं जीएफए अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आयोजक मनीष मिश्रा एवं अशोक डी स्टार आए हुए सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह, बुक्के भेंट कर स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम के मंच का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता पंकज पाराशर, योगिता मौर्य, प्रीत कौर, संजू सांवरिया द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में फरीदाबाद जिला टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान संदीप सेठी, कजारिया टाईल्स के मैनेजर अरूण मिश्रा, ग्लोबल फ्रॉम आर्ट के चेयरमैन एवं फिल्म निर्माता प्रदीप गुप्ता, शिवमति धर्मार्थ की चेयरमैन एवं एक्टर, मॉडल डा. विंध्या गुप्ता, जलवा फ्लोर की डायरेक्टर ममता दिलावरी, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेन्द्र शर्मा बबली, विश्वास कान्वेंट शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एवं शिक्षाविद् प्रदीप गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी.शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश खटाना, पी.पी.कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन डा.विमल पाल, श्री संकट मोचन हनुमान मंडल कैलीधाम के अध्यक्ष पवन वशिष्ठ, हिन्दूवादी नेता भुवनेश्वर हिन्दुस्तानी, महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्म प्रकाश गोयल, वैश्य नेता युगल मित्तल, अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष लखन नम्बरदार, आशा कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन राजेश मदान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विजय कौशिक, वरिष्ठ समाजसेवी दशरथ चौरसिया, निलेश झा, शिवालिक कान्वेंट स्कूल के चेयरमैन शोभित आजाद, कुन्दन ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर भारत भूषण शर्मा, एपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर अमन अग्रवाल, सीएमए चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सचिन कथूरिया, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. मानव शर्मा, सोनी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डा. अमित जैन, भोजपुरी अवधी समाज के संस्थापक सदस्य रमाकांत तिवारी, रोटरी क्लब वृन्दावन मथुरा के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, भाजपा नेत्री अनिता शर्मा, समाजसेवी जसवंत पंवार, विकास जैसवाल, अजय कश्यप, कमल गौतम, हरीश यादव, जावेद सैफी, हरीश शर्मा, मेडी और सुब्रौत, भारती चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक डा. धर्मेन्द्र नांदल, समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल, सौरभ कौशिक, भूषण तेवतिया, गौरक्षक अनिल कौशिक, रूपेश यादव, बिट्टू बजरंगी, ललित वत्स, सुनील यादव, टिंकू शर्मा, वैशाली शर्मा, एडवोकेट दीपक गेरा, नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष यशपाल शर्मा सहित अन्य अतिथि गण मौजूद रहे।
वहीं विशेष सहयोगी के रूप में महावीर खंडेलवाल, मीडिया प्रभारी सुधीर वर्मा, जय कुमार गोला, अजय वर्मा, सतपाल खत्री, सूरज कौशिक, हनी बक्शी, दीपक कुमार, रनजीत आदि शमिल थे।