बिट्टू बजरंगी के भाई की मौत के बाद तनाव: हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग, जमकर नारेबाजी, इलाके में अलर्ट

0
326
भाई की मौत पर विलाप करता हिंदू संगठन नेता बिट्टू बजरंगी

फरीदाबाद (नेशनल प्रहरी/ संवाददाता)। नूह दंगे के आरोपी गौरक्षा बजरंग फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पांचाल ऊर्फ बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई की मौत के बाद तनाव बढ़ गया है। जिसके बाद पुलिस ने अलर्ट जारी कर दिया है। फरीदाबाद में महेश पांचाल के हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर सोहना रोड पर जाम लगा दिया है।
लोग मृतक महेश पांचाल और बिट्टू बजरंगी के घर के बाहर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। वहीं परिजन अंतिम संस्कार के लिए बड़ी अधिकारी की मांग कर रहे हैं। जब तक कोई बड़ा अधिकारी नहीं आएगा। तब तक अंतिम संस्कार नहीं होगा।
बीते साल 13 दिसंबर को फरीदाबाद में कुछ कार सवार बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पीड़ित 60 प्रतिशत तक जल चुका था, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिसके बाद बिट्टू बजरंगी के छोटे भाई महेश की सोमवार देर शाम दिल्ली एम्स में मौत हो गई।
ये है मामला: बिट्टू का भाई महेश पांचाल (32) पर्वतीय कॉलोनी, संजय एनक्लेव निवासी महेश पांचाल 13 दिसंबर को बाबा मंडी के पास देर रात करीब डेढ़ बजे बैठा हुआ था। उसी समय अज्ञात युवकों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। बताया गया कि एक कार में चार-पांच युवक आए थे और महेश से आकार पूछा तुम बिट्टू बजरंगी के भाई हो। आरोप है हां कहने पर उन्होंने पेट्रोल छिड़क दिया और आग लगा दी। घटना में महेश पांचाल गंभीर रूप से झुलस गया था।