सर छोटू राम के दिखाएं मार्ग का अनुसरण करें युवा: राधाकृष्ण आर्य

0
541

● हरियाणा प्रधान राधा कृष्ण आर्य ने किसानों के मसीहा छोटू राम की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
चंडीगढ़ (नेशनल प्रहरी/ संवाददाता)।
किसानों के मसीहा, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शोषितों व वंचितों के प्रखर स्वर, अन्नदाता किसानों के कल्याण हेतु आजीवन समर्पित रहे ‘दीनबंधु’ सर छोटू राम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के प्रधान राधाकृष्ण आर्य ने कहा कि सभी युवाओं को सर छोटू राम के दिखाए हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि
सर छोटू राम ने कड़े संघर्ष जीवन व्यतीत करते हुए सामाजिक भलाई व गरीब किसान के हितों के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने साहूकार पंजीकरण एक्ट 1934 पास करवाया। इसके अनुसार कोई भी साहूकार बिना पंजीकरण के किसी को कर्ज नहीं दे पाएगा और ना ही किसानों पर अदालत में मुकदमा कर पाएगा। आर्य ने कहा कि गिरवी जमीनों की मुफ्त वापसी एक्ट 1938 के अनुसार आठ जून 1901 के बाद एक कुर्की से बची हुई तथा 37 वर्षों से गिरवी चली आ रही जमीन किसानों को वापस दिलवाई थी। कृषि उत्पादन मंडी अधिनियम 1938 अधिनियम 1939 से प्रभावित माना गया। इसके तहत नोटिफाइड एरिया में मार्केट कमेटी का गठन किया गया। इस अधिनियम के तहत किसानों को उसकी फसल का उचित मूल्य दिलवाने का नियम बना।