के०सी०एम० वर्ल्ड स्कूल ने आईआईटी जेईई मेन में पलवल जिले में किया टॉप

0
1000

पलवल (नेशनल प्रहरी/संवाददाता)। के०सी०एम० वर्ल्ड स्कूल के 97 छात्रों ने आई आई टी जेईई मेन की परीक्षा पास की है तथा स्कूल के 3 छात्रों ने आई आई टी जेईई मेन की परीक्षा में 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 95 परसेंटाइल से अधिक 21 छात्रों और 34 छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
इन छात्रों में स्कूल के छात्र धैर्य सुपुत्र गजराज सिंह (ओमैक्स सिटी पलवल निवासी) ने कुल 99.8279 परसेंटाइल लेकर जिला टॉप किया है। वंश ने 99.598 परसेंटाइल, कृष्ण ने 99.014 परसेंटाइल, ध्रुव सिंगला ने 98.87 परसेंटाइल, मीनाक्ष ने 98.78 परसेंटाइल, चिराग ने 98.55 परसेंटाइल, वरुण ने 98.486 परसेंटाइल, मुस्कान ने 98.22 परसेंटाइल, दीपेश ने 98.189 परसेंटाइल लेकर पुरे भारत वर्ष एवं जिला पलवल में सर्वाधिक चयन देकर पूरे देश तथा जिले में लोहा मनवाया है।
के०सी०एम० वर्ल्ड स्कूल पलवल ने विगत कई वर्षों से लगातार जिले से सर्वाधिक छात्रों का जेईई मैन, जेईई एडवांस, आरएमओ, केवीपीवाई आदि परीक्षाओं में चयनित होकर जिले का नाम रोशन किया है।
स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर राम नारायण भारद्वाज तथा डायरेक्टर अनिल भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर विद्याधाम टीम के सभी अध्यापकों की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा स्कूल की प्रधानाचार्या पारुल भारद्वाज ने इस उपलब्धि पर सभी अभिभावकों व छात्रों को बधाई दी।